पटना: गर्मी की बढ़ती तपिश के बीच मेंटेनेंस कार्यों को लेकर पटना के कुछ इलाकों में गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह 08:00 बजे से 09:30 बजे तक अशोक राजपथ में डबल डेकर पुल निर्माण कार्य की वजह से यूनिवर्सिटी फीडर में विद्युत् आपूर्ति बंद रहेगा। यूनिवर्सिटी फीडर बंद रहने से मखनिया कुआ रोड, अशोक राजपथ, पटना मार्केट, बारी पथ चौराहा, खुदाबख्श लाइब्रेरी इलाकों में इस दौरान बिजली बाधित रहेगी।
कंकरबाग टेंपो स्टैंड के समीप पेड़ की कटाई को लेकर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक अशोक नगर से लोहियानगर फीडर की बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी जिससे कंकरबाग कॉलोनी से कंकरबाग टेम्पो स्टैंड के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके साथ ही कंकड़बाग पीएसएस से कंकड़बाग केबल और ओवरहेड में 8 से 9 बजे तक पीएसएस में रेड हॉट रखरखाव और स्विच रखरखाव के लिए बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी, जिसकी वजह से कंकड़बाग मेन रोड सचिवालय कॉलोनी, राजेंद्रनगर पूल, सब्जी मंडी आदि क्षेत्र प्रभावित होगा
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- जानें क्यों PAPPU YADAV ने तेजस्वी को कहा ‘संभल जाइये छोटे राजा नहीं तो राजनीतिक विरासत हो जाएगी खत्म’
PATNA PATNA PATNA
PATNA