Monday, September 8, 2025

Related Posts

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए में जल्द होगा सीट शेयरिंग का फैसला, बोले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी

जहानाबाद. जदयू के वरिष्ठ नेता सह बिहार शिक्षा मंत्री विजय चौधरी आज रविवार जहानाबाद पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने स्थानीय परिसदन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी। इस मौके पर स्थानीय सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी सहित काफी संख्या के कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अधिकारियों के साथ कई विभागों की समीक्षा की और मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। मंत्री विजय चौधरी ने परिषद में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन जीत हासिल करेगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर जल्द फैसला

सीट शेयरिंग को लेकर भी उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा कि एनडीए में कितने सीटों पर कौन-कौन पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं जदयू की सरकार अच्छे से चल रही है। बिहार में डबल इंजन की सरकार बन चुकी है। बिहार का विकास हो रहा है। कहीं किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं है। आने वाले लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन का आता पता नहीं रहेगा।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe