बोकारोः जिले में चास थाना क्षेत्र के भर्रा बस्ती के जेवियर्स कॉलोनी में चोरी करते एक चोर को घर के मालिक ने रंगेहाथों पकड़ लिया। उसके बाद उसे कई घंटो तक बंधक बनाकर पीटा, इसके बाद अहले सुबह घर मालिक ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने फिलहाल चोर को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
नशे की हालत में था अपराधी
जानकारी के अनुसार जेवियर्स कॉलोनी निवासी राधेश्याम यादव के घर तीन चोर रात के एक बजे घर में घुस कर चोरी कर रहे थे, इसी बीच गृहस्वामी की नींद खुल गई। नींद खुलने के बाद उन्होंने देखा कि घर में रखे सामान बिखरे पड़े थे। मकान मालिक को जगा देखते ही चोर भागने लगे। उनमे से दो चोर भाग गए, लेकिन एक चोर जो नशे की हालत में था वह पकड़ा गया।
इसके बाद गृहस्वामी ने चोर को पकड़कर जमकर पीटा उसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोर का नाम अकीब उर्फ बिक्की बताया जा रहा है जो कि जख्मी हालत में है। पुलिस ने उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है. जख्मी चोर ने इस दौरान चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सामान लेकर भागे दोनों अपराधियों की तलाश की जा रही है।