Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Bike चोरी करते ही पकड़े जायेंगे चोर, पटना पुलिस ने कर ली है खास तैयारी…

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों लोग बाइक चोरी की घटना से परेशान हैं। पटना पुलिस अब लोगों को Bike चोरी की घटना से निजात दिलाने के लिए एक नई तैयारी के साथ नया अभियान चलाने जा रही है। इसके बाद बाइक चोरी होने पर प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही चोर पकड़ लिए जायेंगे साथ ही बाइक भी बरामद कर ली जाएगी।

इसके लिए पटना पुलिस तीसरी आंख यानि पटना की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद लेगी और Bike की चोरी कर भाग रहे चोर को कुछ ही देर में पकड़ लेगी। पटना पुलिस ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ICCC) की सारी तैयारी शुरू कर ली है और इसकी शुरुआत इसी सप्ताह में होने की संभावना है।

क्या है ICCC

इस व्यवस्था के तहत पुलिस ICCC की स्थापना करने जा रही है जो कि पटना पुलिस की एक अलग सेल होगी। पटना पुलिस ICCC का एक नंबर जारी करेगी जिसके बाद बाइक या कोई भी अन्य वाहन चोरी होने के बाद लोग सीधे उस नंबर पर शिकायत दर्ज करायेंगे। शिकायत दर्ज होते ही सेल के कर्मी संबंधित इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगालेंगे और वाहन नंबर से वाहन का लोकेशन पता चलते ही सभी थाने और चेकपोस्ट को मैसेज देंगे। इसके बाद आसपास के इलाके की घेराबंदी कर Bike के साथ ही चोर को भी पकड़ा जायेगा।

यह भी पढ़ें – 22 मार्च को 113 वर्ष का हो जायेगा Bihar, 3 दिवसीय भव्य बिहार दिवस समारोह में प्रदर्शित की जाएगी…

चोरी के तुरंत बाद बरामद कर ली जाएगी बाइक

कोई भी Bike चोरी होने के बाद लोग जैसे ही सेल के नंबर पर सूचना देंगे टीम आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर वाहन को ट्रेस करेगी। वाहन ट्रेस होने के बाद आसपास के पुलिस चेकपोस्ट और थाने को सूचना दी जाएगी और फिर चोर की घेराबंदी की जाएगी। अगर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं है तो उस स्थिति में टीम आसपास के कैमरे की जांच करेगी ताकि भागते हुए चोर की पहचान की जा सके।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  BMP जवान की एक वर्ष पहले हुई थी शादी, खुद ही करवा दी पत्नी की दूसरी शादी

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe