हजारीबाग. मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल के पहले वार्षिक आम बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया। इस बजट को पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह आम बजट 140 करोड़ जनता जनार्दन के लिए काफी महत्वाकांक्षी तथा लाभकारी बजट है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब वंचित गांव शहर महिलाएं बुजुर्ग युवा तथा किसानों के विषय में काफी कुछ सोचा गया है। यह बजट सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगा और यह आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे समग्र विकास होगा। साथ ही कहा कि बजट में छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शामिल की गई हैं, जिससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी। साथ ही कहा कि बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किए गए प्रावधानों की भी सराहना की और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिए संतुलित और समावेशी है, जो देश के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा।