Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

जनवरी में हुई थी Bihar के इस शेर की शादी, पाकिस्तानी हमले में एक और लाल शहीद…

सीवान: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के द्वारा सीमा पर गोलीबारी में बिहार का एक और लाल शहीद हो गया। शहीद जवान सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हो गये थे, जिन्होंने इलाज के दौरान अंतिम साँस ले ली। शहीद रामबाबू सीवान के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जायेगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। Bihar 

बताया जा रहा है कि शहीद रामबाबू की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वे अपनी ड्यूटी पर चले गये थे और भारत पाकिस्तान तनाव के दौरान वे भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात थे। नकी शहादत की खबर मिलते ही परिजन समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद रामबाबू के गांव में लोगों ने बताया कि उनके पिता का पहले ही देहांत हो गया था। रामबाबू बचपन से ही देश सेवा करना चाहते थे। Bihar Bihar Bihar 

यह भी पढ़ें – मंत्री राजू सिंह ने कहा- जब चाहे राहुल गांधी आएं बिहार उससे नहीं पड़ेगा कोई फर्क…

आर्मी जवान की इसी वर्ष जनवरी महीने में शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वह देश सेवा के लिए अपनी ड्यूटी पर चले गये और वहां पाकिस्तान की गोलीबारी में गोली लगने से घायल हो गये थे जिन्होंने इलाज के दौरान अंतिम साँस ली।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   शहीद जवान के परिवार से मिलने के लिए निकले तेजस्वी यादव, परिजनों को देंगे सहायता राशि…

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...