Burning Train बनने से बच गई ये ट्रेन, गार्ड की नजर पड़ी और….

Burning Train

रक्सौल से लोकमान्य तिलक जा रही ट्रेन में जैसे ही मोतिहारी के घोड़ासहन स्टेशन से खुली स्टेशन पर अचानक अफरातफरी मच गया। दरअसल ट्रेन के एक बोगी से धुआं निकल रही थी। हालांकि ट्रेन के जनरेटर बोगी से निकल रहे धुआं पर गार्ड की नजर पड़ गई और फिर धुआं पर आनन फानन में काबू पाया गया। मामला सोमवार शाम की है जब रक्सौल से लोकमान्य तिलक को जाने वाली ट्रेन घोड़ासहन पहुंची और वहां से जैसे ही खुली तो गार्ड की नजर ट्रेन के पिछली बोगी से निकल रही धुआं पर पड़ गई।

धुआं निकलते देख गार्ड ने ट्रेन रुकवाई और स्टेशन को सूचना दी। धुआं की खबर मिलते ही स्टेशन पर तैनात कर्मी आनन फानन में धुआं पर काबू पाने में जुट गए। कर्मियों ने पानी और अग्निशमन यंत्र की मदद से ट्रेन की बोगी से निकल रही धुआं पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन करीब 25 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। धुआं पर काबू पाने के बाद अच्छी तरह से तसल्ली करने के बाद फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- राज्य में 15 July तक तैयारियां करनी होगी पूरी, मुख्य सचिव ने सभी डीएम को दिया निर्देश

Burning Train Burning Train Burning Train

Burning Train

Share with family and friends: