Desk. कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सामने मोदी-मोदी के नारे लगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के नये कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर, इसी कार्यक्रम में सीएम सिद्धारमैया के सामने मोदी-मोदी के नारे लगे। इस पर पीएम मोदी ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ऐसा होते रहता है। वहीं सीएम सिद्धारमैया अपने सिर पर हाथ रखते नजर आये।
पीएम मोदी का संबोधन
कर्नाटक में अपने संबोधन के दौरान पीए मोदी ने कहा कि आज कर्नाटका वासियों के लिए भी बहुत बड़ा दिन है। पिछले साल, कर्नाटका में एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर मैन्युफेक्चरिंग फैक्ट्री बनकर पूरी हुई थी। अब ये ग्लोबल टेक्नॉलॉजी कैंपस भी उन्हें मिलने जा रहा है। ये दिखाता है कि कर्नाटका किस प्रकार एक बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। मैं विशेष रूप से भारत के युवाओं को बधाई दूंगा क्योंकि इस फैसिलिटी से उन्हें एविएशन सेक्टर में नई स्किल्स सीखने के अनेक अवसर मिलेंगे।
वुमन लेड डेवलपमेंट का समय
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के हर सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए। हमने दुनिया के सामने कहा है कि अब वुमन लेड डेवलपमेंट का समय आ गया है। एविएशन और स्पेस सेक्टर में भी हम महिलाओं के लिए नए अवसर बनाने में जुटे हैं। चाहे फाइटर पायलेट्स हों या फिर सिविल एविएशन हो आज भारत महिला पायलेट्स के मामले में लीड कर रहा है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आज भारत के पायलट्स में से 15 प्रतिशत वुमन पायलट है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज जिस बोइंग सुकन्या प्रोग्राम की शुरुआत हुई है, उससे भारत के एविएशन सेक्टर में हमारी बेटियों की भागीदारी और बढ़ेगी। इससे दूर-दराज के इलाकों में गरीब परिवारों की बेटियों का पायलट बनने का सपना पूरा होगा। इससे देश के अनेकों सरकारी स्कूलों में पायलट बनने के लिए करियर कोचिंग और डवलमेंट की सुविधाएं बनेंगी।