पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बदमाशों ने Civil Court को बम से उड़ाने की धमकी दी है। सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजधानी पटना के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस सिविल कोर्ट पहुंच कर छानबीन में जुट गई। सिविल कोर्ट में आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसके साथ बम स्क्वाड और एटीएस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जिला जज के पास असामाजिक तत्वों ने एक मेल भेजी जिसमें सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। एटीएस और बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच कर पूरे सिविल कोर्ट परिसर में बम की खोजबीन की। Civil Court Civil Court
यह भी पढ़ें – Pahalgam Attack – सुरक्षाबलों ने स्थानीय आतंकी के घर को उड़ाया, दूसरे आतंकी के…
हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है। मामले में एएसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस धमकी भरे मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। पूरे कोर्ट परिसर की जांच मेटल डिटेक्टर से की जा रही है साथ ही सभी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और किसी भी तरह की सुरक्षा चूक नहीं करने की कोशिश में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– UP में आउटसोर्सिंग कर्मियों को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट