झरिया: निरंजन तांती एवं धनंजय यादव हत्याकांड में तीन की गिरफ्तारी हुई है. इस संबंध में सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. डीएसपी ने बताया कि कांड संख्या 23/23 और 181/23 मामले का उद्भेदन किया गया. निरंजन तांती और धनंजय यादव हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी को स्पेशल टीम के द्वारा मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है.
एक आरोपी फरार
हत्याकांड में कैलाश धिक्कार, दुखनी देवी और करण धिक्कार शामिल हैं. वहीं डीएसपी ने बताया कि हत्याकांड में जितने भी नामजद है. सभी को जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा. फिलहाल रामबाबू फरार है. लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. प्रेसवार्ता में झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे.
रिपोर्टः सचिन सिंह