मुंगेर: मुंगेर में श्रम संसाधन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। अमला मुंगेर के मुख्य बाजार स्थित दीनदयाल चौक का है जहां श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों ने तीन दुकानों में छापेमारी की और बाल मजदूरी करते हुए तीन बच्चों को मुक्त कराया। मामले श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग की तरफ से बल मजदूरी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बाल मजदूरी के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। Munger Munger Munger Munger
यह भी पढ़ें – Bihar आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा, मधुबनी में PM ने की CM के कामों की तारीफ…
उन्होंने बताया कि शहर के एक कपडा दुकान, एक जूता चप्पल की दुकान और एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर तीन बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। इसके बाद टीम ने सभी बच्चों का मेडिकल जांच करवा कर उसे उनके परिजनों के हवाले कर दिया। इस दौरान बाल मजदूरी करवाने के आरोप में श्रम संसाधन विभाग की टीम ने आरोपी दुकानदारों पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराने की बात कही।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला Scripted, RJD ने पुलवामा आतंकी हमला को लेकर कहा….
मुंगेर से गौतम झा की रिपोर्ट