अगले तीन हफ्ते तापमान के तीन रंग नजर आएंगे……

अगले तीन हफ्ते तापमान के तीन रंग नजर आएंगे......

रांची: मार्च महीने में मौसम बेहद विचित्र रूप दिखाने वाला है। सामान्य रूप से मार्च से ही गर्मी की शुरू होता है,लेकिन इस बार इस महिने में माैसम के तीनों रूप देख सकते है।

महिने के पहले तीन हफ्तों में रातें गर्म तो दिन में सामान्य तापमान रह सकता है। महीने के आखरी हफ्तें में देश के 9 से 10 राज्यों में लू भी परेशान करेगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 मार्च की रात से हिमालयी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे मौसम में बदलाव आएगा। इसके चलते 10 से 13 मार्च के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

14 मार्च तक उत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोंभों से प्रभावित रहेंगे। इस दौरान या तो बादल छाए रहेंगे या कुछ इलाको में बारिश भी होगी।

इससे मौसम का यह रूप देखने को मिलेगा, हालांकि 15 मार्च से मौसम में बदलाव के आसार हैं। इसके बाद आखिरी हफ्ते में समूचे देश में दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ने की आशंका जताई गई है।

Share with family and friends: