Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Garhwa Crime : TSPC के नाम पर लेवी मांगने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा सहित कई सामान बरामद…

Garhwa Crime : गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में माइंस और क्रशर मालिकों से लेवी मांगने और दहशत फैलाने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये अपराधी खुद को TSPC (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) का एरिया कमांडर बताकर रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, लूटे गए मोबाइल, नक्सली पर्चे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

ये भी पढ़ें- Khunti : मौत का रिमिक्स फॉल! नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाईयों की मौत… 

माइंस संचालक मोहन मुरारी देव ने 18 मार्च को रंका थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मार्च की रात तीन अज्ञात अपराधी माइंस में घुसे और कर्मचारियों को धमकाया। अपराधियों ने TSPC के नाम पर लेवी मांगी और विरोध करने पर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो गोली मार दी जाएगी और काम बंद करवा दिया जाएगा।

krt6u Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

ये भी पढ़ें- Bokaro : इलेक्ट्रिॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, 75 लाख का सामान खाक… 

Garhwa Crime : देशी कट्टा और पर्चा सहित कई सामान बरामद

गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। 28 मार्च की रात पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी माइंस और क्रशर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत…

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शाहिद अंसारी (मुख्य सरगना), अशोक सिंह और मकदस अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का देशी कट्टा, लूटे गए मोबाइल, नक्सली पर्चे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe