GOPALGANJ : लोकसभा चुनाव को लेकर हर जिले की पुलिस अभी सतर्क है और लगातार अभियान चला रही है। खास कर पुलिस की नजर अभी वाहन जांच पर अधिक है क्योंकि वाहन जांच में अवैध शराब, अवैध रूप से नगदी की हेरा फेरी समेत कई अवैध गतिविधि पर रोकथाम लगाई जा सकती है। शुक्रवार को GOPALGANJ पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक वाहन से तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- KHAGARIA में तीन रायफल और भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 8774 सिमकार्ड बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस को साइबर अपराधियों के पास से नेपाली करेंसी भी बरामद हुआ है। यह कार्रवाई GOPALGANJ के कुचायकोट थाना की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर की। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी मोहम्मद असमाउल, मोहम्मद इक़बाल हुसैन और नूर आलम के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी सारे सिम कार्ड लेकर दिल्ली से नेपाल के काठमांडू जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- पूर्णिया डीआईजी पहुंचे ARARIA, लिया वेयर हाउस और डिस्पैच सेंटर का जायजा
मामले में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर कुचायकोट पुलिस बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चला रही थी तभी एक पश्चिम बंगाल नंबर की कार से 8774 सिमकार्ड, 18800 नेपाली करेंसी और चार मोबाइल के साथ तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने नेपाल के काठमांडू से साइबर ठगी गिरोह संचालन की बात को स्वीकार किया है। पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुटी है।
GOPALGANJ से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos