23.6 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के कोटसोना गाँव में तालाब में डूबने से तीन मासूम की मौत, गाँव में मातम

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन मासूम आदिवासी बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। दिल दहला देने वाली यह दुखद घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोटसोना गाँव में घटी। इस हादसे में एक ही खानदान के तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई। घटना की सूचना पाकर शहर के लोग स्तब्ध और मर्माहत हैं। वहीं गांव में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार खूंटपानी प्रखंड के कोटसोना गांव में बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे यह हादसा हुआ। ग्रामीण कप्तान होनहागा की पुत्री साढ़े 4 वर्षीय स्नेहा होनहागा, डोबरो होनहागा की पुत्री 5 वर्षीय मंजू होनहागा तथा भोलाराम होनहागा की पुत्री 6 वर्षीय गीतिका होनहागा सड़क पर खेल रही थी। इसी क्रम में खेलते हुए सभी बच्चियां तालाब के पास पहुंच गई। ग्रामीण कप्तान होनहागा के मुताबिक संभवत तीनों बच्चियां तालाब में किनारे पहुंच कर खेल या नहा रही होगी। इसी क्रम में तालाब में डूबकर तीनों बच्चियों की जान चली गई। इन बच्चियों के साथ ही ग्रामीण
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के कोटसोना गाँव में तालाब में डूबने से तीन मासूम की मौत कप्तान होनहागा की दूसरी पुत्री सानिया भी थी। तीनों बच्चियों को तालाब में उतरते देखी थी, लेकिन कुछ देर बाद तालाब में कोई नहीं दिखाई देने पर गांव जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब आकर छानबीन की तो बच्चों को डूबा पाया। बाद में एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और शव अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। बुधवार की सुबह गांव में इन बच्चों के परिजन घरों के छत की मरम्मत कर रहे थे। बरसात के मौसम को देखते हुए परिवार वाले कार्य में व्यस्त थे। इधर बच्चियां खेलने में मस्त थी, इसलिए किसी का ध्यान उनकी ओर गया ही नहीं, लेकिन जब समूह की छोटी बच्ची सानिया भागते हुए गांव पहुंची और बाकी के तालाब में डूबने की जानकारी दी तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में सभी तालाब पहुंचे तो गम का सैलाब टूट पड़ा। एंबुलेंस से तीनों बच्चियों के शव को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। सूचना पाते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चियों के शवों को देखने के बाद उन्हें कपड़े से ढंकवाया। कुछ देर बाद मुफस्सिल थाना पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंची और बच्चियों के स्वजनों से मामले को लेकर पूछताछ की।

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles