34.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

आरा में ऑटो-बोलेरो की टक्कर में तीन की मौत, सात घायल

आरा: जगदीशपुर थानाक्षेत्र के कीतापुर गांव के पास अहले सुबह बोलेरो और ऑटो में सीधी भिडंत हो गयी. सड़क हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि उसी परिवार के सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल आरा में जारी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है और उन्होंने शवों को सड़क पर रखकर आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे जाम कर दिया है.

घटना की जानकारी मिलने पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे. जहां वे स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में जगदीशपुर थानाक्षेत्र के बभनियांव निवासी स्व. नगीना भगत के पुत्र हीरालाल भगत, रोहतास जिले के बिक्रमगंज थानाक्षेत्र के घुसिया गांव व उनका दामाद ललन भगत, पांच वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार है. वहीं जख्मियों में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थानाक्षेत्र के घुसियां गांव निवासी व मृतक ललन भगत की पत्नी पूनम देवी, ग्यारह वर्षीय पुत्री पम्मी कुमारी, जगदीशपुर थानाक्षेत्र के बभनियांव निवासी व ऑटो चालक महेंद्र राम का पुत्र रविन्द्र राम, पटना जिला के खगौल थानाक्षेत्र के दानापुर लखनी बिगहा निवासी तेतरी देवी, उनकी पुत्री नैना कुमारी और देवर पंकज कुमार हैं.

घटना में चोटिल तेतरी देवी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले नैना कुमार और देवर पंकज कुमार के साथ जगदीशपुर थानाक्षेत्र के बभनियांव गांव अपने मायके आयी थी. वहीं मृतक ललन भगत अपनी पत्नी पूनम देवी, पुत्र पम्मी कुमारी और पुत्र पुरूषोत्तम कुमार के साथ बीते माह अपने साले की शादी में बभनियांव आए थे. सुबह परिवार के लोग जब ऑटो रिजर्व कर आरा आ रहे थे, तो कीतापुर गांव के पास विपरीत दीशा से आ रहे बोलेरो ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी. जिससे हमारा परिवार बिखर गया है.

बोलेरा सवार घटनास्थल से फरार हो गये. हलांकि बोलेरो भी आंशिक रूप से छतिग्रस्त है.

रिपोर्ट- नेहा गुप्ता

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles