रांची: उत्पाद भवन के हाजत में युवक की मौत के मामले में तीन उत्पाद सब इंसपेक्टर समेत एक सिपाही को लाइन हजारी कर दिया गया है. जबकि उस दिन हाजत डयूटी में तैनात सिपाही बालेश्वर केरकेट्टा का स्थानांतरण चेक पोस्ट पर कर दिया गया है.
लाइन हाजिर होने वाले उत्पाद सब इंसपेक्टर ललित सोरेन, पंकज कुमार, रूपेश कुमार व उत्पाद सिपाही रवि कुमार छापामारी टीम में शामिल थे.
इसके अलावा उत्पाद विभाग में तैनात 13 सिपाही की प्रतिनियुक्ति समाप्त की जायेगी. इसके लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
सभी सिपाही गत पांच वर्ष से अधिक समय से विभाग में प्रतिनियुक्त हैं. इनकी जगह पर नये लोगों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उल्लेखनीय है कि छह जनवरी को छापामारी के दौरान गिरफ्तार डंगरा टोली के युवक नितेश लोहरा की मौत हो गयी थी.
विभाग के अनुसार युवक ने उत्पाद भवन के हाजत में फांसी लगा ली थी. नितेश को उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया था. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार नितेश हाजत में लगे हुक में फंदा बना लटक गया.