31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

Ranchi: आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक

आग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान

रांची : राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एचबी रोड में आग लगने से तीन दुकानें

जलकर खाक हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थड़पखना के पास ज्योति इंटरप्राइजेज नामक

दुकान में भीषण आग लगी. जिसके बाद देखते ही देखते दो और दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में लिया.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

दमकल कर्मियों के समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

ranchi fire

आग लगने से तीन दुकानें: 40 लाख से अधिक का हुआ नुकसान

बताया जाता है कि गैस रिफिलिंग दुकान में आग लगी, जिससे नयनसुख ऑप्टीकल्स के आसपास की

तीन दुकानें चपेट में आ गयी. सुबह 10ः40 बजे पर आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना से 40 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.

हालांकि नुकसान का अभी तक पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा रहा है.

आग लगने से तीन दुकानें: शरारती तत्वों ने लगायी आग

लोगों का कहना है कि किसी शरारती तत्वों ने अगलगी की घटना को अंजाम दिया है.

अगलगी को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां लायी गयी. आग लगने के दौरान फटे सिलिंडरों को पर भी काबू पा लिया गया है. कहा जा रहा है कि जो दुकान आग लगने से पूरी तरह जल गई उस दुकान के पीछे उनका पूरा परिवार रहता है. आग इतनी भीषण थी की दो और दुकानें पूरी तरह से जल गई. लेकिन दमकल कर्मियों के समय से पहुंचने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वहीं दुकानदारों का कहना है कि एक व्यक्ति ने आग जलाकर दुकान पर फेंक कर भाग गया. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

रजौली के रेडीमेड दुकान में शौर्ट सर्किट से आग

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles