जमशेदपुर में 3.20 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

जमशेदपुर. गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई थाना पुलिस ने 3.20 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से यामाहा मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त अफीम का बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये बताये जा रहे हैं।

मामले को लेकर एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दलभंगा रोड से अफीम जैसा नशीला पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना का सत्यापन के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा कॉपलोंग मोड़ के पास सड़क के दोनों तरफ सशस्त्र बल सहयोग से एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया।

जमशेदपुर में अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक यामाहा कंपनी की मोटरसाइकिल नजर आई, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। उन्हें रोकने के लिए हाथ दिया गया, लेकिन पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। वहीं मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

bhawna 22Scope News

उन्होंने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ में उसने अपना नाम रोहन पातर बताया, जो कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी क्षेत्र के बाराहातू गांव का रहने वाला है। वहीं भागने वाले व्यक्ति का नाम दीपक मुंडा बताया। इस दौरान पुलिस के पकड़ में आये व्यक्ति के पास से 3.20 किलो अफीम जैसा नशीला पदार्थ पाया गया। उक्त अफीम से संबंधित वैध कागजात मांग गया। लेकिन आरोपी ने कोई कागजात नहीं दिया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। इसके बाद पुलिस ने अफीम, मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img