स्वावलंबन मेले में पहुंची डोकरा आर्ट में निपुण टिंकू देवी और किरण देवी, G-20 में पीएम नरेंद्र मोदी को दिखा चुकी है अपनी कला

हजारीबाग: जिले में लगाए गए स्वावलंबन मेले में हजारीबाग के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र गुरहेट से पहुंची दो महिलाएं टिंकू देवी और किरण देवी जो की डोकरा आर्ट में निपुण है. उन्होंने अपना स्टॉल इस स्वावलंबन मेले में लगाया है. लोगों को उनकी कलाकृतियां काफी पसंद आ रही हैं. डोकरा आर्ट को झारखंड के प्रसिद्ध आर्ट में गिना जाता है.

जब से उन्होंने डोकरा आर्ट की ट्रेनिंग लेकर इसमें काम करना स्टार्ट किया है. उनके जीवन में भी काफी बदलाव आया है. उनके बच्चे अच्छे जगह पर पढ़ रहे हैं. घर की स्थिति भी अच्छी हो गई है. तो वही डोकरा आर्ट को प्रस्तुत करने के लिए जगह-जगह घूमने का भी मौका मिल रहा है. वहीं सरकार भी उन्हें काफी मदद कर रही है.

टिंकू देवी और किरण देवी ने बताया कि अभी हाल ही में संपन्न हुए G-20 समिट में दिल्ली जाने का भी मौका मिला था. अपनी इस कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य देश से आए प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करने का भी मौका मिला था. पीएम मोदी उनके स्टाल पर भी आए थे और उनकी कलाकृतियों को देखकर खुश भी हुए थे. साथ ही उनकी अच्छी बिक्री भी वहां हुई थी. इसके लिए उन्होंने सरकार और नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया है.

रिपोर्टः शशांक शोखर

Share with family and friends: