पटना : बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा का आज यानी रविवार को दूसरा दिन है। इससे पहले ये परीक्षा सात अगस्त को ली गई थी। इसके बाद 18, 21, 25 और 28 अगस्त को ये परीक्षा कराई जाएगी। बिहार में पुलिस की नौकरी के लिए खाली 21,391 पदों पर भर्ती के लिए ये एग्जाम लिए जा रहे हैं। परीक्षा का समय 12 बजे से दो तक है, लेकिन अभ्यर्थियों को 9:30 बजे से 10:30 तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना है, उसके बाद प्रवेश बंद हो जाएगा।
कदाचार मुक्त परीक्षा कराने लिए सुरक्षा चुस्त
परीक्षा केंद्र पर पेन और पेंसिल तक ले जाने पर रोक है। सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर 100 मीटर के दायरे तक जैमर लगाया गया है, ताकि किसी भी तर की कोई गड़बड़ी ना हो सके। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों की सूचना देने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ईओयू ने इस नंबर 8544428404 पर जानकारी देने की बात कही है। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी सूचना दी जा सकती है।
यह भी पढ़े : सिपाही भर्ती परीक्षा : फर्जीवाड़े मामले में 2 लोग गिरफ्तार
यह भी देखें :