पटना: सोमवार से पांच दिनों के लिए बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा सत्र में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार कई विधेयक पेश करेगी तो वहीं विपक्ष के हंगामा करने का भी पूरा पूरा उम्मीद है। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से राज्य में हो रहे विकास के कामों की चर्चा भी की जाएगी।
चार विधेयक होंगे पेश
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बेतियाराज की संपत्ति संरक्षित करने से सबंधित विधेयक के साथ ही खेल विश्वविद्यालय, जीएसटी और भवन निर्माण विभाग से संबंधित विधेयक पेश किये जाएंगे। इस दौरान राज्यपाल की ओर से स्वीकृत अध्यादेश की प्रति भी सदन के पटल पर रखी जाएगी। 26 और 27 नवंबर को राजकीय विधेयक पेश होंगे।
पांच दिनों का है सत्र
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही उप चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जबकि दूसरे और तीसरे दिन में राजकीय विधेयक पेश किये जायेंगे। इसके साथ ही अन्य राजकीय कार्य भी किये जाएंगे। 28 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और इसके बाद उसे पारित किया जायेगा। इसी दिन विनियोग विधेयक पर भी चर्चा होगी और उसे पारित किया जायेगा। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प सदन में पेश किये जायेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Jamtara : भाजपा के तमाम झूठे प्रचार और षड्यंत्रों को जनता ने विफल कर दिया-जीत के बाद बोले इरफान अंसारी…
Vidhan Sabha Vidhan Sabha Vidhan Sabha
Vidhan Sabha
Highlights
















