Ranchi: झारखंड में आज यानी 29 जनवरी 2026 को मौसम ठंडा और बदलता रहेगा। आसमान में बादलों की मौजूदगी के कारण कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा सकता है।
इन जिलों में बारिश के आसारः
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार विशेष रूप से रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्की ठंडक बनी रह सकती है, जबकि दिन में मौसम शुष्क-बादली रह सकता है।
तापमान का हालः
तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास या थोड़ा ऊपर-नीचे रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान में सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होगा। मौसम में बदलाव के चलते किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दिनभर कैसा रहेगा मौसमः
दिन के समय अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क से बादली बना रह सकता है। हालांकि बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे स्थानीय मौसम अपडेट और चेतावनियों पर नजर रखें।
Highlights


