Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

मनमाने वसूली को लेकर टोटो चालकों ने किया धरना-प्रदर्शन

धनबादः धनबाद नगर निगम कार्यालय के समक्ष टोटो चालकों धरना-प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन कतरास अंचल अंतर्गत कतरास गुहिबाँध बस पड़ाव में संवेदक बमबम पाठक के द्वारा मनमनाने तरीके से अवैध वसूली तथा चालकों के साथ मारपीट तथा गाली गलौज करने के कारण किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन कर रहे हैं चालकों ने आरोप लगाया है कि कतरास गुहिबाँध बस पड़ाव में ठहराव, आने जाने वाले बड़े-छोटे वाहनों से टैक्स वसूली का आरोप लगाया है। जिसको लेकर चालकों में काफी रोष है।

संवेदक के अवैध वसूली के खिलाफ स्थानीय लोग, समाजसेवी, टोटो-ऑटो वाहनों ने मोर्चा खोल दिया है। पैसा नहीं देने पर मारपीट तक कर देते हैं। ये गुंडा टैक्स वसूली कर रहे है। निगम के स्थानीय अधिकारी की मिलीभगत से यह सब कुछ हो रहा है। वहीं टोटो वाहन चालको ने कहा कि सड़क के बाहर उनलोगों से संवेदक पैसा वसूलते है।

अधिवक्ता ने डाला RTI

वहीं समाजसेवी व अधिवक्ता इसे लेकर निगम से आरटीआई के माध्यम से संवेदक के वर्क ऑडर की जानकारी की मांग भी किया है। आरटीआई मांगने वाले अधिवक्ता गजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कतरास निगम प्रशासक के संरक्षण में गुहिबाँध बस पड़ाव निगम संवेदक अपनी मनमानी कर रहे हैं। संवेदक नियमों के विरुद्ध बस पड़ाव के बाहर सड़क पर टैक्स वसूल रहे हैं।

निगम कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर सब कुछ हो रहा है और निगम प्रशासन मौन है। इस मामले जब आवाज उठाये तो उनपर रंगदारी मांगने का आरोप लगा दिया गया। मीडिया वालों ने खबर संकलन किया तो उनलोगों पर भी पैसे मांगने का आरोप लगा दिया। अब आरटीआई के माध्यम से जानकारी निगम अधिकारी से माँगे है। यह अवैध वसूली बन्द करवा कर रहेंगे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe