Monday, August 4, 2025

Related Posts

पटना में Traffic होगा डाइवर्ट, कई जगहों पर की गई है अतिरिक्त बल की तैनाती

पटना: आज पूरी दुनिया वैलेंटाइन्स डे मनाया जा रहा है और प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ कीमती वक्त बिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आज के दिन राजधानी पटना में भी सड़कों पर प्रेमी जोड़ों की बाढ़ आने की उम्मीद लगा कर Traffic पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। राजधानी पटना की सड़कों पर वैलेंटाइन्स डे को देखते हुए वाहनों की भीड़ उमड़ने की स्थिति में उत्पन्न ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं से निपटने की तैयारी कर ली है।

लहरिया कट बाइक चलाने पर होगी कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस ने पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट, लहरिया कट बाइकिंग, जहां तहां वाहन पार्किंग इत्यादि की समस्या से निपटने के लिए पहले ही लोगों को सतर्क कर दिया है। पटना ट्रैफिक पुलिस (Patna Traffic Police) ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें और जहां तहां गाडियां खड़ी न करें। अगर पटना की सडकों पर इधर उधर गाड़ी खड़ा की तो फिर क्रेन से उठा ली जाएगी।

America के दुकानों में मिलेगा सुधा दूध का उत्पाद, पढ़ें पूरी खबर…

Traffic किया जायेगा डाइवर्ट

इसके साथ ही किसी भी तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि आज विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थलों पर काफी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जगह जगह पर Traffic जाम की स्थिति बनने पर रूट को डाइवर्ट भी किया जायेगा।

यहां से हो सकती है रूट डाइवर्ट

नेहरु पथ पर वाहनों की संख्या बढ़ने पर डुमरा चौकी से वाहनों को एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट किया जायेगा। इसके साथ ही सचिवालय की ओर से आर ब्लाक, हार्डिंग रोड और सर्कुलर रोड से आने वाले वाहनों को कर्पूरी गोलंबर से डाइवर्ट कर हार्डिंग रोड भेजा जायेगा। इसके साथ ही पटना जू, कुम्हरार पार्क समेत अन्य स्थलों पर वाहनों का सड़कों पर पार्किंग नहीं करने देने को लेकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कहीं भी अगर नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क किये जाने की स्थिति में उसे क्रेन से उठाने के लिए चार क्रेन की व्यवस्था की गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Sports कोटा से आयकर में फर्जी नियुक्ति का विज्ञापन जारी, कोतवाली थाना में मामला दर्ज

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe