झरिया: झरिया में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब इलाके से एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। शव की पहचान शमशेर नगर निवासी मोहमद सोनू के रूप में की गई है। यह घटना झरिया थाना क्षेत्र के हैटलीबांध गली की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-बेमौसम बरसात से फसल बर्बाद, अब क्या करे किसान……
स्थानीय लोगों घटना की सूचना थाना को दी
क्षेत्र में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना को दी। जिसके बाद झरिया थाना एसआई भुनेश्वर उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए एएसआई भुनेश्वर उरांव ने बताया कि सूचना मिली थी कि हेटलीबांध गली में एक युवक शव पड़ा हैं।
अवैध शराब पीने से हुई मौत
शव की शिनाख्त हो चुकी है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृत युवक के पिता ने बताया कि युवक की मौत शराब पीने से हुई हैं। इधर पिता ने कहा कि उनका बेटा अत्यधिक शराब पीता था। पीने के बाद कभी-कभी उसको दौरा भी पड़ता था जिसके कारण मेरे बेटे की मौत हुई हैं।
ये भी पढ़ें-निरसा से पशु लदा पिकअप पकड़ाया, पुलिस ने……
बता दें कि कुछ महीना पहले ही नई दुनिया में महुआ शराब पीने से युवक की मौत हुआ था। चर्चा है कि नई दुनिया में अवैध महुआ शराब धड़ल्ले से चल रहा है।