Friday, July 18, 2025

Related Posts

‘3 दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, जलापूर्ति बंद, चिरनिद्रा में विभाग’

[iprd_ads count="2"]

ताजपुर (समस्तीपुर) : समस्तीपुर जिले के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर रामदयाल चौक स्थित ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। इससे जलापूर्ति बंद है। ग्रामीणों में भीषण पेयजल संकट है। ऊमस भरी गर्मी में ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं लेकिन विभाग चीर निद्रा में सोई हुई है। स्थानीय लोगों के बुलावा पर गए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह और खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं को सुना।

'3 दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, जलापूर्ति बंद, चिरनिद्रा में विभाग'

अगर विभाग नहीं सुनता है तो 19 जुलाई को सड़क जाम व आंदोलन – सुरेंद्र सिंह

ग्रामीणों ने तय किया कि यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं किया जाता है तो विभागीय अक्रमन्यता के खिलाफ 19 जुलाई को ट्रांसफार्मर स्थल पर सांकेतिक सड़क जाम आंदोलन चलाया जाएगा। नेताद्वय ने कहा कि भाकपा माले जनसमस्याओं पर आंदोलन की पार्टी है। अधिकारियों के ध्यानाकर्षण को भाकपा माले आंदोलन चलाएगी।

यह भी पढ़े : जमीन के झगड़े में हथियार लहराने वाले 3 सगे भाई गिरफ्तार

आलोक कुमार की रिपोर्ट