Travel and Tourism Fare आज से शुरू, 15 राज्यों के साथ ही नेपाल और…

Travel and Tourism Fare

पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को बिहार पर्यटन विभाग की तरफ से दो दिवसीय ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का आयोजन शुरू होगा। ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर का उद्घाटन सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन सह संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे। ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर के दौरान देश विदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल के प्रचार प्रसार के साथ ही पर्यटन क्षेत्र में निवेश और संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।

इस दौरान बिहार के साथ ही करीब 15 राज्यों के 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे जो अपने अपने राज्यों के पर्यटन के बारे में जानकरी देंगे। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के साथ ही पडोसी नेपाल और भूटान के टूर ऑपरेटर और प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर में बिहार के पारंपरिक, धार्मिक और नए इको-टूरिज्म केंद्रों का विशेष प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान बिहार के पर्यटन स्थलों को देश और विदेश में नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट, पर्यटन स्थलों की सैर और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा। ताकि देश-विदेश के पर्यटक और टूर ऑपरेटर बिहार के अनमोल धरोहरों से परिचित हो सकें। ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर से बिहार के पर्यटन उद्योग को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है, साथ ही देश-विदेश के पर्यटकों के लिए यह राज्य एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभरेगा।

यह भी पढ़ें-  ‘India हमारे बाप का है’, किशनगंज में गिरिराज सिंह ने पूछा ‘माहौल बना ही कहां है कि….’

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Travel and Tourism Fare Travel and Tourism Fare Travel and Tourism Fare

Travel and Tourism Fare

Share with family and friends: