Monday, August 18, 2025

Related Posts

Indian Railway: बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि

पटना : Indian Railway बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए

रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के

मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही

गाड़ी संख्या 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस

समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की जा रही है.

अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 11.06.2022 एवं 18.06.2022 को

तथा अयोध्या कैंट से 12.06.2022 एवं 19.06.2022 को भी परिचालित की जायेगी.

विदित हो कि गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है.

24 कोच लगाये गये हैं

इस स्पेशल ट्रेन का अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है । इसमें प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जा रहे हैं ।

रिपोर्ट: शक्ति

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe