Ranchi: ब्लैकमेलिंग से परेशान होने वाले दमाद ने ससुर और साले को मौत की नींद सुलाया

रांची एसएसपी ने किया मामले का उद्भेदन

रांची : ब्लैकमेलिंग से परेशान होने वाले दमाद- राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में

कल दो व्यक्ति की हुई हत्या का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है.

रांची पुलिस ने हत्या की गुत्थी सोमवार को सुलझा ली.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि

मृतक दोनों व्यक्ति हजारीबाग का रहने वाला था.

रिश्ते में पिता और पुत्र था, लेकिन जो हत्यारा है वह उसका होने वाला दामाद था.

ऐसे दिया घटना को अंजाम

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक के प्रथम तल्ले के कमरा नंबर 201 में हजारीबाग के दो व्यक्ति 9 तारीख की शाम को आये थे. इन दोनों व्यक्ति के होने वाले दामाद नौकरी और जमीन खरीदने के प्रलोभन से रांची बुलाया और फिर पीने वाले पानी में नींद की दवा मिलाकर पिला दिया. इसके बाद वो बार-बार उसके कमरे में जाकर देखता था. जब वह दोनों व्यक्ति बेहोश हो गया उसके बाद उसकी धारदार चाकू से गला रेत कर दोनों की हत्या कर कमरे से निकल गया.

पूछताछ में कबूला जुर्म

एसएसपी ने कहा कि शातिराना अंदाज में युवक कुछ देर बाद फिर कमरे में पहुंचता है, और देखता है कि जब दोनों की जान चली गई तब वो चिल्लाते हुए कहता है कि किसी ने इनकी हत्या कर दी है. इसके बाद वही व्यक्ति पुलिस 100 नम्बर पर खुद फोन कर कहता है कि 2 लोगों की हत्या हुई है और वह मेरे रिश्तेदार है. किसी भी तरह मेरी मदद करें. पुलिस उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ रखी. उन्होंने कहा कि देर रात पूछताछ के क्रम में उस व्यक्ति ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला. पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि मृतक रिश्ते में साला होने वाला था, वह इसे बार-बार ब्लैकमेल करता था. आरोपी ने बताया कि दरअसल आपत्तिजनक स्थिति वाला एक वीडियो उसके हाथ में लग गया था. इसके बाद बार-बार पैसे के दबाव बनाए जाते थे.

बोकारो के नावाडीह का रहने वाला है आरोपी चंदन

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि ब्लैकमेल से तंग आकर आरोपी चंदन ने पूरे घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए चाकू, बेहोश करने वाली दवा और जो कपड़ा बदला था उस सभी चीजों को बरामद कर लिया है. आरोपी मूल रूप से बोकारो के नावाडीह का रहने वाला है और नाम चंदन कुमार है. मृतक का नाम नागेश्वर मेहता, अभिषेक मेहता है, जो हजारीबाग का रहने वाला है.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =