गिरिडीह. जिले के गावां थाना क्षेत्र के पसनौर पुल के पास गिट्टी लोड ट्रक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान दो लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, 50 मीटर से अधिक दूरी तक ट्रक ने बाइक को घसीटा, जिससे बाइक में आग भी लग गई।
Highlights
गिरिडीह में हादसे में दो घायल
दोनों घायलों को आनन-फानन में गावां अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान भंडारी निवासी रंजन पंडित और नवादा के विपिन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट