पटना: बिहार में पुलिस और मद्य निषेध विभाग शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। एक बार फिर राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्ता सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के समीप एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की।
यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस पर उठते सवाल, कार्यप्रणाली या व्यवस्था की खामियों का परिणाम?
गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान नालंदा के बिहारशरीफ निवासी दिनकर रविदास और सीतामढ़ी निवासी सुनील कुमार सहनी के रूप में की गई। मामले में रानीतालाब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की सूचना के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो चोकर के बोर के बीच में शराब बरामद की गई। शराब उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक ट्रक चालक है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शूटर की हुई पहचान…