ऑस्ट्रेलिया व यूके के लोगों से करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया व यूके के लोगों से करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

रांची:  रांची और साइबर पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया और यूके जैसे देशों के लोगों से लाखों रुपये की ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

इसको लेकर साइबर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रांची के हरमू रोड, किशोरगंज चौक स्थित बीएम हाइट्स और चुटिया क्षेत्र में छापामारी की है.

किशोरगंज चौक स्थित एम हाइट्स नामक बहुमंजिली इमारत में आरआइसीआइ कंसल्टेंसी सर्विसेज, जीजी इंफोटेक और अराज्ञा ग्लोबल प्रालि के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलानेवाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

उक्त कॉल सेंटर को एकरामुल अंसारी व रविकांत चला रहे थे. इनके सेंटर से ऑस्ट्रेलिया और यूके के लोगों को इंटरनेट कॉलिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर कॉल किया जाता था.

विदेशी नागरिकों को फोन करने के लिए ये लोग दो शिफ्टों में 15 से 30 लोगों को नौकरी पर रखे हुए थे. सत्यापन के दौरान उक्त संस्थानों में लगे 30 कंप्यूटरों की जांच देर रात तक जारी थी,  जिसमें कई विदेशी नागरिकों का डाटा और निजी डाटा भी पाया गया है.

Share with family and friends: