देसी रिवाल्वर और कट्टा के साथ दो पकड़ाये, बड़ी घटना को………

देसी रिवाल्वर और कट्टा के साथ दो पकड़ाये, बड़ी घटना को.........

Ramgarh- रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक पर सयाल से उरीमारी (हजारीबाग) जा रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। दोनों के पास से एक देसी रिवाल्वर और कट्टा बरामद किया है।

ये भी पढ़ें-जंगली हाथियों ने कुचलकर वृद्ध की ले ली जान, फिर जो हुआ……. 

इस संबंध में शनिवार को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हथियार के साथ दो अपराधियों के संबंध में गुप्त मिली कि अपराधी बाइक पर उरीमारी जाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पतरातू पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने अभियान चलाकर सयाल चेकपोस्ट के निकट एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हरे रंग की यामाहा बाइ पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।

युवकों की पहचान सेंटर निवासी राकेश कुमार उर्फ राजू और सयाल शिवाजी रोड निवासी प्रेम कुमार राम के रूप में हुई है। राकेश के पास से एक देशी रिवाल्वर और प्रेम कुमार के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार करते हुए हथियार और बाइक जब्त कर लिया है।

एक पर पहले से दर्ज है प्राथमिकी

मामले में पतरातू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ राजू पर पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कड़िया मुंडा से की मुलाकात…….

राजू पर पतरातू थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। हालांकि अभी तक के जांच में फिलहाल अभियुक्तों के किसी आपराधिक संगठन से संबंध की बात सामने नहीं आई है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पतरातू योगेंद्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, कुणाल कुमार दलबल के साथ शामिल थे।

Share with family and friends: