Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बोधगया के दो दर्जन छात्र यूक्रेन में फंसे

Gaya-रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका के बढ़ती ही जा रही है, इस बीच मेडिकल की पढ़ाई करने गये बोधगया के दो दर्जन से अधिक छात्र युक्रेन में फंसे हुए हैं.

बोधगया के अधिकांश बच्चे यूक्रेन के खारखिव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. राजापुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि हमारी बेटी स्वाति प्रिया और बेटा शुभम कुमार फिलहाल यूक्रेन में ही है. मंगलवार की शाम में अंतिम बार बात हुई है. बच्चों ने स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी है. लेकिन परिवार में बच्चों को लेकर चिंता बनी हुई है. सोनू बिगहा निवासी रामस्वरूप यादव का पुत्र आकाश कुमार भी खारखिव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा हैं. अभिवाहक पल-पल बदलते हालात पर नजर बनाये हुए हैं.

यहां बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव एयरपोर्ट से मेडिकल यूनिवर्सिटी तक पहुंचने में करीब आठ घंटे का समय लगता है. बच्चे कीव से दुबई के रास्ते से दिल्ली तक आते हैं.

एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बोधगया के बच्चों में राजापुर की स्वाति प्रिया, शुभम कुमार, रत्ती बिगहा का आकाश कुमार राज, रामपुर का प्रेम कुमार, अमवां की वर्षा रानी और आदित्य कुमार, मस्तीपुर की ऋतम्भरा राय, सोनू बिगहा का आकाश कुमार, बैजु बिगहा का राहुल राज सहित अन्य छात्र शामिल है.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe