आरा : जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा एवं फुहां गांव के बीच बांध के समीप शनिवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार, मृतकों में बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव वार्ड नंबर-4 निवासी रामजी प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार एवं उसी गांव के वार्ड नंबर-4 निवासी संजय पासवान का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार शामिल है। वह दोनों दोस्त थे एवं स्नातक के छात्र थे।
यह भी पढ़े : भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट