40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

चाईबासा के टोंटो जंगल में आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल

एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, मेडिका अस्पताल में चल रहा इलाज

चाईबासा : जिले के टोंटो जंगल में आज फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ. जिसमें दो जवान घायल हो गए. दोनों घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया. बताया जाता है कि उनका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. ये दोनों जवान कोबरा बटालियन के ही है. बुधवार को भी टोंटो जंगल में मुठभेड़ हुआ था और आईईडी ब्लास्ट में 6 कोबरा के जवान घायल हो गए थे.

चाईबासा : कल भी हुआ था आईईडी ब्लास्ट

बता दें कि नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो जंगल में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार को हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के छह जवान घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि उनमें से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है और उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

chaibasa1

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुआ ब्लास्ट

उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवादियों ने उस समय विस्फोट किया जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा), राज्य पुलिस की ‘जगुआर’ इकाई तथा जिला सशस्त्र पुलिस के जवान जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे. आईईडी ब्लास्ट में घायल होने वाले सभी सीआरपीएफ के 209 कोबरा बटालियन के जवान हैं.

जंगल में चल रहा तलाशी अभियान

सुरक्षा बलों के आगे बढ़ने पर वामपंथी उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और पीछे हटने पर मजबूर नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया. एसपी ने कहा कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शेखर ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कई हफ्तों से वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके कारण कई उग्रवादियों को हथियार डालने के लिए मजबूर होना पड़ा.

चाईबासा: मिसिर बेसरा पर एक करोड़ का इनाम

शीर्ष माओवादी नेता मिसिर बेसरा के करीबी माने जाने वाले आठ उग्रवादी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल हैं. मिसिर बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम है. पुलिस ने वामपंथी उग्रवाद से जुड़े युवाओं से सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाने और हथियार डालने की अपील की है.

रिपोर्ट: मुर्शीद

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles