धनबाद: धनबाद के गोविन्दपुर थाना इलाके से प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करने वाले दो अपराधीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल नंदी एवं अरसद दोनो प्रिंस खान के लिए रंगदारी की रकम ट्रांजेक्शन में लिप्त पाए गए हैं।पकड़े गए दोनो अपराधियों के पास से पुलिस ने रंगदारी की 68 हजार रुपये की राशि जब्त की है।
बता दें कि धनबाद पुलिस लगातार प्रिंस खान के गुर्गों को जेल भेज रही है अब तक पांच दर्जन से अधिक अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं।
पकड़ा गया अरसद नया बाजार इलाके में CSP का संचालन करता है ।अरसद के खाते से हजारों रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है ।
वहीं विशाल नंदी भी प्रिंस खान गिरोह के लिए रुपये के ट्रांजेक्शन में शामिल रहा है।
धनबाद पुलिस की टीम लगातार गैंग के पीछे पड़ी है।स्पेशल टीम अनुसंधान कर रही है ।