दो बहनें लापता, परिजनों ने अपहरण का जताया आरोप, पुलिस कर रही है जांच

दो बहनें लापता, परिजनों ने अपहरण का जताया आरोप, पुलिस कर रही है जांच

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के थर्ड स्ट्रीट स्थित अपने घर से निकली दो बहनें शनिवार की दोपहर अचानक गायब हो गईं। परिजनों ने अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अल्तमस जहां ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी बहनें रहनुमा परवीन और अमरीना परवीन आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए दोपहर 12:30 बजे घर से निकली थीं और कांटाटोली स्थित मंगल टावर गई थीं। दोनों बहनें वहां पहुंची या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई।

हालांकि, लगभग 1:20 बजे उनके पिता के मोबाइल पर एक बहन का फोन आया, जिसमें वह रोते हुए कह रही थी कि ऑटो रिक्शा वाला उनका फोन और बैग छीन रहा है। इसके बाद अचानक मोबाइल बंद हो गया और काफी प्रयास के बावजूद दोनों बहनों से संपर्क नहीं हो सका।

परिजनों ने देर शाम तक दोनों बहनों का कोई पता नहीं चलने पर पुलिस में शिकायत दी। जब पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की, तो परिजनों ने और आसपास के लोग थर्ड स्ट्रीट में जमा होकर विरोध जताया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों युवतियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

Share with family and friends: