पूर्णिया में पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत, मोबाइल से हुई पहचान

पूर्णिया : बायसी नगर पंचायत के पूरब चौक में पूर्णिया से आती बस में एक छात्र की मौत हो गई जहां स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में मृतक छात्र को बायसी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालांकि उस वक्त तक मृतक छात्र की पहचान नहीं हो पाई थी। मृतक छात्र के पास से आधार और मोबाइल मिलने के उपरांत घर का पता लगाया गया और मृतक की पहचान हो पाई। इसके बाद मृतक के परिजनों को फोन कर इस की जानकारी दी गई और बायसी स्वास्थ्य केंद्र बुलाया गया। मृतक की पहचान किशनगंज जिला के बहादुरगंज थाना के गांगी गांव के निवासी सैफुद्दीन के 26 वर्षीय पुत्र तौसीफ के रूप में हुई है।

इधर, मौत की खबर पाकर मृतक के बड़े भाई के साथ कई लोग बायसी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहा मृतक के बड़े भाई ने बताया की पूर्णिया में मेरा भाई पढ़ाई कर रहा था। पहले से उनको पिलिया बीमारी कि शिकायत थी, उसका इलाज किशनगंज में चल रहा था। आज इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास पूर्णिया से किशनगंज आ रहा था कि बायसी पूरब चौक के समीप आचानक तबियत बिगड़ गई और अचानक इसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत शव को गांव लेकर चले गए।

यह भी पढ़े : Bihar Teacher Transfer : पहले फेज में कैंसर पीड़ित शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर

यह भी देखें :

पूजा मिश्रा की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img