रोहतास: सासाराम शहर के नूरनगंज मोहल्ला में रविवार की शाम ठनका गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि नूरनगंज मोहल्ला स्थित पानी टंकी के समीप मैदान में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। तभी अचानक तेज गर्जन के साथ उनके ऊपर बिजली गिर गई। कुल चार युवक इसकी चपेट में आ गये।
हालांकि दो युवक बिल्कुल स्वस्थ बताए जाते हैं लेकिन दो युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में वार्ड 18 निवासी रविंद्र प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार एवं एक अन्य सागर मुहल्ला निवासी टप्पू सोनी शामिल है। जो अनाथ बताया जाता है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरा मोहल्ला गमगीन है। बता दें कि रविवार की शाम तेज आंधी पानी के साथ शुरू हुई बर्फबारी से पूर्व आसमान में काफी गर्जन हो रही थी और इसी दौरान क्रिकेट खेल रहे युवकों पर बिजली गिर गई। जिससे खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- KARAKAT में आसान नहीं होगी राह, समाजसेवी किरण प्रभाकर ने दाखिल किया नामांकन
ROHTAS ROHTAS
ROHTAS