UGC Warning : यूजीसी ने छात्रों को किया आगाह एमफिल मान्यताप्राप्त डिग्री नहीं

रांची: यूजीसी (UGC) ने बुधवार को कहा कि एमफिल मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है.

विद्यार्थियों को आगाह किया जाता है कि विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किये जा रहे किसी भी एमफिल पाठ्यक्रम में प्रवेश न लें.

यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने सभी विश्वविद्यालयों को तत्काल 2023-24 सत्र के लिए प्रवेश रोकने के लिए कदम उठाएं,

आयोग के सचिव ने कहा कि यूजीसी नियमावली 2022 का नियम-14 में कहा गया है कि

उच्च शिक्षण संस्थान एमफिल कार्यक्रम में प्रवेश की कोई वेशकश नहीं करेंगे नहीं करेंगे.

यूजीसी (UGC) ने नवंबर, 2022 में एमफिल कार्यक्रम को रोक दिया था.

जोशी ने कहा कि पीएचडी के नियमों की अधिसूचना से पहले शुरू हुए एमफिल पाठ्यक्रम प्रभावित नहीं होंगे,

वर्तमान छात्रों को एमफिल की डिग्री प्राप्त करने के लिए पाठ्यक्रम पूरा करने दिया जायेगा.

Share with family and friends: