अनियंत्रित टेलर ने किसान को कुचला, नाराज ग्रामीणों ने टायर जलाकर किया सड़क जाम

जमशेदपुरः बुधवार की अहले सुबह जमशेदपुर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। यह दुर्घटना पूर्वी सिंहभूम के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर हुआ। एक अनियंत्रित टेलर शौच के लिए जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चरण बेसरा के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें- बोले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, लोग जिस उम्मीद आस से हमें यहां भेजते है वो पूरा होना चाहिये

सुबह में शौच के लिए निकला था चरण

जानकारी के अनुसार चरण बेसरा पेशे से किसान है। बुधवार को अहले सुबह वह शौच के लिये निकला था। उसी वक्त एक तेज रफ्तार टेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। चरण ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-33 पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे एनएच के दोनों तरफ घंटों आवागमन बाधित रहा। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में लग गई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले बाबूलाल मरांडी

 

 

Share with family and friends: