माही के मार्गदर्शन में T20 वर्ल्ड कप के लिए उतरेगी विराट की सेना, बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान

विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी भी 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। मैदान पर भले ही वो पहले की तरह छक्कों और चौकों की बरसात करते या पलक झपकते ही विकेट के पीछे से बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेरते नज़र नहीं आएंगे, लेकिन उनकी ही देखरेख में विराट की सेना ये काम करेगी।

बीसीसीआई ने टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है । विराट कोहली टीम के कप्तान होगें और रोहित शर्मा उपकप्तान। वहीं महेंद्र सिंह धोनी टीम के मार्गदर्शक होेंगे। टीम में करीब चार साल बाद अश्विन की वापसी हुई है वहीं राहुल चाहर और अक्षर पटेल को भी मौका दिया गया है।

टीम में कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के अलावा के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड्जा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, अश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। शार्दुल ठाकुर , दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रुप में रखा गया है। भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

team 1 22Scope News
माही के मार्गदर्शन में T20 वर्ल्ड कप के लिए उतरेगी विराट की सेना, बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान 2 22Scope News

इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में शुरू होगा

विराट कोहली की कप्तानी वाली वर्ल्ड कप टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल चाहर का नाम शामिल है। वहीं सिराज को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमक गई है क्योंकि उन्होंने चहल जैसे खिलाड़ी को बाहर कर टीम में जगह बनाई है।

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का दबदबा

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 2016 वर्ल्ड कप में खेला गया था। कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं। पाकिस्तान को आखिरी और इकलौती जीत दिसंबर 2012 में बेंगलुरू के मैदान पर मिली थी जहां उसने टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप में भारत औऱ पाकिस्तान के बीच 17 मुकाबले हुए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 14 बार जीत हासिल की है।

Under 19 World Cup 2022: भारत बना वर्ल्ड चैम्पियन, रिकॉर्ड 5वीं बार जीती ट्रॉफी

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img