लातेहारः मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज सीआरपीएफ 214 बटालियन के जवानों ने शहीद वीरेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि दी. शहीद वीरेंद्र शर्मा चौक स्थित वीरेंद्र शर्मा की प्रतिमा पर सीआरपीएफ के कमांडेंट केडी जोशी, सीआरपीएफ के 2 आईसी अभिनव आनंद ने माल्यार्पण किया. साथ ही शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया.
इस मौके पर इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट केडी जोशी ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी. मेरी माटी मेरा देश देशभर में कार्यक्रम किया जा रहा है.
इसी कार्यक्रम के तहत लातेहार के स्थानीय सीआरपीएफ के जवान नक्सली घटना में शहीद हुए जवान के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही शहीद के परिजनों को सम्मनित किया.
रिपोर्टः जया पांडे