Ranchi : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया. इस बजट का सिविल इंजीनियर वेदान्त कौस्ताव ने सराहना की है. उन्होंने बताया कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. सरकार की इस घोषणा को आय कर से जुड़े पिछले एक दशक में किए गए सबसे बड़े सुधारों में से एक माना जा रहा है. देश की नजर नये इनकम टैक्स बिल पर है, जिसे अगले हफ्ते लाने की घोषणा की गई है.
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम घटाने के लिए कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा के साथ 6 जीवनरक्षक दवाओं और कैंसर की 36 दवाएं टैक्स फ़्री करने की घोषणा अहम है.
इनके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की घोषणा के साथ इसे तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करना और स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए 30 हज़ार रुपये का क्रेडिट कार्ड देने और इसे यूपीआई से जोड़ने की घोषणा भी महत्वपूर्ण है.
बिहार के लिए बड़ी घोषणाः
मखाना बोर्ड का गठन होगा. यह इसके उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक में सहायता करेगा. वित्त सबसे ज्यादा मखाना का उत्पादन बिहार में ही होता है. जाहिर तौर पर इससे रोजगार की संभावना विकसित होगी.
बजट में किसानों के लिए पीएम धनधान्य योजना का ऐलान, दलित और आदिवासी महिलाओं को सशक्त करने के लिए नई स्कीम, युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास पर जोर, खाद्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर ज़ोर को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
नौजवानों के कौशल को बेहतर करने के लिए पांच नेशनल सेंटर स्थापित करने और यहां ग्लोबल विशेषज्ञों की मदद से कौशल के क्षेत्र में काम करने और भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम की घोषणा के अच्छे परिणाम मिलेंगे. इसके जरिये भारतीय भाषा में किताबों की पहुंच, वह भी डिजिटल तरीके से प्राथमिक और उच्च शिक्षा की किताबें उपबल्ध कराई जाएंगी. अगले पांच बरस में आईआईटी और आईआईएससी में तकनीक और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के लिए 10 हजार फेलोशिप दी जाएगी. इसके जरिये सरकार का मकसद रिसर्च को बढ़ावा देने की घोषणा भी महत्वपूर्ण है.
देश की अर्थव्यस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. पिछले दस वर्षों में हमारे विकास कार्यों के ट्रैक रिकॉर्ड और ढांचागत सुधारों ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान खींचा है.