रांची. केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। यहां वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 1.36 लाख करोड़ कोयला रॉयल्टी पर सीएम अपनी बात रखेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय कोयला मंत्री का झारखंड दौरा
बता दें कि, केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में है। पहले दिन उन्होंने रांची स्थित गांधीनगर में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही मल्टी लेवल आवासीय परिसर की भी आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीसीएल के अलग-अलग क्षेत्र में आज प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है। वहीं मल्टीलेवल आवासीय परिसर की भी आधारशिला रखी गई है।
उन्होंने कहा कि 5G यूज केस प्रशिक्षण प्रयोगशाला देश का पहला कोयले के लिए हाईटेक डिजिटल प्रयोगशाला है। इसके माध्यम से सीसीएल क्षेत्र के खदानों में मजदूर की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौसम बिगड़ने के बाद कई बार शिकायत प्राप्त होती है कि खदान के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं, उनको बाहर लाने में यह सहायक होगा।