पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में समस्तीपुर पुलिस की तरफ से बताया गया कि राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री को धमकी देने का मामला दर्ज होने के बाद समस्तीपुर पुलिस ने छानबीन के आधार पर समस्तीपुर के साहिल शफीक नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें – सड़क संपर्कता की दिशा में नया अध्याय लिखेगा मोतिहारी: नितिन नवीन
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि धमकी का पोस्ट डालने वाला युवक रोसड़ा का मोहम्मद मेराज है। पुलिस ने आरोपी युवक को बेगूसराय के तेघड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी युवक को पटना पुलिस के हवाले कर दिया है। फ़िलहाल पुलिस अब उससे पूछताछ में जुटी है कि धमकी देने के पीछे क्या कारण है। युवक से धमकी दिलवाने के पीछे किसी अन्य व्यक्ति का हाथ है या किस वजह से उसने धमकी दी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने महागठबंधन के नेताओं संग की प्रेसवार्ता, चुनाव आयोग पर लगाये कई आरोप…