Saturday, July 12, 2025

Related Posts

केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh का पप्पू यादव पर पलटवार, ‘जिन्दा लोगों की छाती से हो कर निकला हूं’

अररिया: केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) इन दिनों हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले हुए हैं। रविवार की देर रात वे अररिया पहुंचे जहां आज कई कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेंगे। अररिया पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला। अररिया में गिरिराज सिंह ने लोगों को संकल्प करवाया कि जाति का भेद भुला कर हिंदू बन कर एक रहोगे।

गिरिराज सिंह की यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और उनकी यात्रा पर सवाल खड़े करने के साथ ही सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का भी आरोप लगा रहा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि गिरिराज सिंह इन दिनों यात्रा पर हैं। वे यात्रा करें उनका स्वागत है लेकिन अगर कोई सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए कोई यात्रा करेंगे तो उन्हें मेरी लाश पर से गुजरना होगा

लाश नहीं, जिन्दा लोगों की छाती से गुजर रहे

रविवार की देर रात अररिया पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का नाम लिए बगैर जबरदस्त पलटवार किया और कहा कि पता चला है कि पूर्णिया में कुछ लोग कह रहे हैं की मेरी लाश पर से गुजरना होगा। मैं लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती से हो कर हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकला हूं।

बंटोगे तो कटोगे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह 21वीं सदी का भारत है और इस सदी में हमारा परचम लहरेगा। इसके लिए हम हिन्दुओं को एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संगठित रहोगे तो हमेशा सुरक्षित रहोगे, बंटोगे तो कटोगे। उन्होंने कहा कि अकेले लकड़ी को कोई भी तोड़ सकता है लेकिन जब लकड़ी का गट्ठर हो तो कोई नहीं तोड़ पाता है। इसलिए सभी एक दूसरे के साथ रहो उनके सुख दुःख में हिस्सेदार बनो और संगठित रहो।

पहले लोग हसेंगे फिर होगी जीत

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा में शामिल दीपांकर जी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाभिमान के साथ प्रत्येक हिन्दुओं को जोड़ने की या यात्रा है। सनातनी संगठित रहें और गर्व से कहें कि हम हिन्दू हैं। पहले तो लोग हसेंगे लेकिन फिर जीत आपकी होगी। वहीं स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि गिरिराज बाबू लोगों के दिलों पर राज करते हैं, उनका यह स्वाभिमान यात्रा आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीते 18 अक्टूबर को भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की है। यात्रा से पहले उन्होंने कहा था कि देश में हिन्दू संगठित नहीं हैं और यही वजह है कि अब हिन्दू अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं और बहुसंख्यक होते हुए भी खतरे में हैं। गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा बिहार के कई जिलों में होगी और इस दौरान वे हिन्दुओं से जाति का भेद भुला कर एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-      Crime को अंजाम देने से पहले बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Giriraj Singh Giriraj Singh Giriraj Singh Giriraj Singh Giriraj Singh

Giriraj Singh