19 नवंबर को जमुई आएंगे केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

19 नवंबर को जमुई आएंगे केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

जमुई : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर दिल्ली से हवाई मार्ग से 19 नवंबर को देवघर आएंगे और यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करेंगे। बाबा भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के बाद वे इसी दिन देवघर से सड़क मार्ग के जरिए जमुई के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय मंत्री 19 नवंबर को अपराह्न में जमुई पहुंचेंगे और सरकारी अतिथि गृह में विश्राम के बाद आकांक्षी जिला के नाते स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, जल संसाधन, कौशल विकास और आधारभूत संरचना आदि विभागों के बीते पांच वर्षों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे 19 नवंबर को सरकारी अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री अगले दिन यानी 20 नवंबर को पूर्वाह्न में केंद्र सरकार की निर्माण और निर्माणाधीन योजनाओं का अवलोकन करेंगे। वे इसी दिन सरकारी अतिथि गृह में ही पूर्वाह्न में प्रेसवार्ता कर कलमकारों को वांछित जानकारी देंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पूर्वाह्न में जमुई से सड़क मार्ग के जरिए देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे। देवघर से हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जिलाध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी समेत एनडीए के तमाम समर्थकों के साथ जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि तय तिथि को सरकारी अतिथि गृह आएं और केंद्रीय राज्य मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करें।

यह भी पढ़े : रेलवे लाइन पर बेरिकेटिंग किए जाने पर हरना गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध, RPF ने सहयोग का भरोसा

यह भी देखें :

ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Share with family and friends: